सामना संवाददाता / नायगांव
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के नियंत्रण कक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नायगांव पुलिस ने मुंबई-अमदाबाद महामार्ग पर स्थित होटल में चल रहे अवैध हुक्का पार्लर पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की।
नायगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में अवैध रूप से हुक्का पार्लर संचालित किया जा रहा है, जहां ग्राहकों को नशे के उत्पाद परोसे जा रहे थे। सूचना मिलते ही नायगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी जितेंद्र मोरे और प्रकाश आंगीवले ने देर रात गश्त के दौरान होटल पर छापा मारा।
कार्रवाई के दौरान हुक्का पार्लर से बड़ी मात्रा में हुक्का पॉट, पाइप, तंबाकू जनित उत्पाद और फ्लेवर्ड पाउडर जब्त किया गया। पुलिस ने मौके से होटल संचालक को हिरासत में ले लिया है।
नायगांव पुलिस ने महाराष्ट्र अधिनियम 2003 की धारा 4, 21 और मुंबई पुलिस अधिनियम 38(1)(w) 131 के तहत मामला दर्ज किया है। जब्त किए गए प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों के साथ पुलिस को हुक्के में इस्तेमाल होने वाला लगभग दो किलो फ्लेवर्ड पाउडर भी मिला है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है और पता लगा रही है कि इस अवैध गतिविधि में और कौन-कौन शामिल है।
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अवैध हुक्का पार्लरों और नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।