मुख्यपृष्ठसमाचारनाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले का पुलिस ने 24...

नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर हत्या मामले का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

उमेश गुप्ता / वाराणसी

कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित काशीराज अपार्टमेंट में नाबालिक बालिका के साथ दुष्कर्म एवं हत्या कर छत की पानी टंकी में छुपाने का प्रयास किए गए मामले को लेकर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा किया। मामले का खुलासा डीसीपी चंद्रकांत मीणा द्वारा किया गया। जिसमें वांछित अभियुक्त आशीष उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया है।

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के राजाबाजार निवासी हीरालाल पत्नी अनीता देवी ने 27 जून को कैंट थाना में तहरीर दिया कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री 26 तारीख रात को घर से बाहर गई जो लापता हो गई। जिसे ढूंढने का प्रयास किया गया पर मिल नहीं रही है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद जांच में जुट गई।

इसके बाद काशीराज अपार्टमेंट के पानी टंकी से शुक्रवार को बालिका का शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई । पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की मदद से अभियुक्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त लड़की के जान पहचान का था। जिससे लड़की उसके बहकावे में आ गई। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले में 302 एवं पास्को एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।

घटना के संदर्भ में डी सी पी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि 27 जून को वादिनी अनीता देवी पत्नी हीरालाल द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनकी 13 वर्षीया पुत्री 26, जून को घर सें कही चली गयी है। जिसका शव 28 जून को शव पानी की टंकी में बरामद होने व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि मृतका मेरे मोहल्ले में ही रहती थी, जिससे मेरी अक्सर बातचीत हुआ करती थी। 26 जून शाम को भी मेरी उससे बात हो रही थी तभी मैं उसे बहला-फुसला कर अपने साथ चलने को कहा तो वह घर पे बताने चली गई व कुछ देर बाद बाहर आयी और ए-ब्लाक की ओर चली गई। जिसकी छत पर मैने उसे मिलने को कहा था। पीछे-पीछे मैं भी गया छत पर पहुँचकर मैने उससे जोर जबरदस्ती शुरु की और उसके विरोध करने के बावजूद उसके साथ गलत काम किया जिसके बाद वह बेहोश हो गई। उसकी सांसें नहीं चल रही थी । जिससे मैं काफी डर गया और सामने रखें पानी टंकी में उसकी लाश को छुपाने के नियत से डालकर नीचे भाग गया।

अन्य समाचार