मुख्यपृष्ठनए समाचारफर्जी एसओजी बन 2.30 लाख वसूलने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार...भदोही जनपद के सुरियावां...

फर्जी एसओजी बन 2.30 लाख वसूलने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार…भदोही जनपद के सुरियावां थाने में मुख्य आरक्षी पद पर है तैनाती

-भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देश पर गिरफ्तार

सामना संवाददाता / भदोही

भदोही में तैनात एक मुख्य आरक्षी पर मैनपुरी के व्यक्ति से अवैध तरीके से हिरासत में लेकर दो लाख 30 हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। प्रकरण में भदोही पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित मुख्य आरक्षी ने खुद को एसओजी का सिपाही बताते हुए पीड़ित को डराया-धमकाया था।
भदोही जनपद के सुरियावां थाने में तैनात मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप पर आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से मैनपुरी के रहने वाले गिरीश कुमार की पत्नी ने 2 लाख 30 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया था। शिकायत की गई थी कि मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप ने उनके पति को हिरासत में लेकर आपराधिक मामले में संलिप्त होने के झूठे आरोप लगाकर पैसों की वसूली की है। शिकायत के बाद भदोही की एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने डिप्टी एसपी को जांच सौपी थी। पुलिस ने बताया कि जांच में जो शिकायत की गई वह तथ्य सही पाए गए हैं, जिसके बाद मुख्य आरक्षी सुरेंद्र प्रताप पर सुरियावां थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

अन्य समाचार