सामना संवाददाता / मुंबई
राज्य में इस वक्त बांग्लादेशियों की धरपकड़ तेजी से हो रही है। बांग्लादेशियों ने फर्जी तरीके से सारे दस्तावेज बनवा रखे हैं, ऐसे में उनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल भरा काम है। जुहू में भी चार ऐसे बांग्लादेशी मिले, जिनके पास आधार कार्ड, डोमिसाइल व राशन कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक मौजूद थे। तब पुलिस ने एक तरकीब लगाई और उन्हें राष्ट्रगान गाने को कहा। पर उन्हें ‘जन गण मन’ के बारे में पता ही नहीं था। ऐसे में उनकी पोल खुल गई और वे पकड़े गए।
मिली जानकारी के अनुसार, जुहू इलाके में क्राइम ब्रांच की यूनिट ९ ने ४ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट को गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों में एक महिला और ३ पुरुष शामिल हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक जुहू इलाके में आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने एक योजना बनाई और तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने जुहू इलाके में घेराबंदी करते हुए जाल बिछाया और बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने दावा किया कि वे भारत के नागरिक हैं। हालांकि, पुलिस को उनकी नागरिकता के दावे पर संदेह था इसलिए उसने सभी से राष्ट्रगान गाने के लिए कहा। जुहू पुलिस ने इन चारों पर मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि यह गिरफ्तारी बांग्लादेशियों के खिलाफ चल रही एक बड़ी मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत गैरकानूनी तरीके से रहने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
भारतीय दस्तावेज नहीं
जब आरोपी राष्ट्रगान नहीं गा पाए, तो पुलिस ने उनसे पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा। पूछताछ और जांच में यह साफ हो गया कि चारों के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं था, जिसके बाद भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।