उमेश गुप्ता / वाराणसी
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने किया। करणी सेना के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के नेता हरीश मिश्रा और संदीप मिश्रा के कथित विवादित बयानों को लेकर नाराज थे।
राकेश रघुवंशी ने कहा कि करणी सेना से जो उलझा है, हम लोगों ने उसे अच्छे से सुलझा दिया है। पिछली बार बीजेपी को समझाया था, अबकी बार सपा साफ हो जाएगी। रामजीलाल सुमन की सुरक्षा के लिए तीन लेयर की घेराबंदी थी। बावजूद इसके वह बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी करणी सेना ने तीखा हमला बोला। रघुवंशी ने कहा कि अगर अखिलेश यादव चाहते तो विवाद बहुत पहले खत्म हो जाता। वोट बैंक की राजनीति के चलते दलित बनाम ठाकुर का माहौल बनाया गया है। उन्होंने सपा नेता हरीश मिश्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हरीश मिश्रा के डीएनए की जांच होनी चाहिए। रघुवंशी ने कहा कि अगर हमें जिंदा जलाने से राष्ट्र का विकास होता है तो हम बलिदान देने को तैयार हैं। गौरतलब है कि बीएचयू सेंट्रल ऑफिस के बाहर पीएचडी प्रवेश में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रा अर्चिता सिंह धरने पर बैठी हैं। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अर्चिता से मिलने आए थे। उन्होंने अर्चिता की न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद करणी सेना के लोग प्रदर्शन करने जिला मुख्यालय पहुंचे थे।