अनिल मिश्र / पटना
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 5 फरवरी को बिहार आ रहे हैं। पिछले जनवरी महीने में 18 तारीख को भी राहुल गांधी बिहार आए थे। इस बार पटना में उनका कार्यक्रम है। राहुल गांधी पटना में कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस संबंध में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि राहुल गांधी इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक भी कर सकते हैं। इस बीच राहुल गांधी को कांग्रेस के नेताओं से उनकी मुलाकात होगी।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सिल्क सिटी भागलपुर में तय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार आने वाले हैं। प्रधानमंत्री इसी दिन भागलपुर आएंगे और किसानों से संबंधित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण पीएम करेंगे। इस बीच बिहार के लोगों को कई सौगात मिलने की संभावना है। बता दें कि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और इस चुनावी वर्ष में पीएम का यह पहला बिहार दौरा होगा। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी पर दिशा-निर्देश देने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भागलपुर आने वाले थे, लेकिन मौसम की वजह से उनका हेलीकॉप्टर पटना से भागलपुर नहीं जा सका था।
वहीं महाराष्ट्र में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार भी फरवरी महीने में बिहार आ रहे हैं। शरद पवार सीमांचल के कटिहार आने वाले हैं। 27 फरवरी को कटिहार में शरद पवार का कार्यक्रम है। संगठन की मजबूती को लेकर वो पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा है कि दो दशक बाद शरद पवार कटिहार आ रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी की नजर बिहार की डेढ़ सौ सीटों पर है।