मुख्यपृष्ठग्लैमरपूजा ने बनाया ‘पूजा’ का मजाक

पूजा ने बनाया ‘पूजा’ का मजाक

सोशल मीडिया के चक्कर में कुछ लोग ऐसी हरकतें करते रहते हैं कि गंभीर चीजों का मजाक बन जाता है। अब करवा चौथ एक ऐसा त्योहार है, जिसे पत्नियां अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करती हैं। इसमें छलनी से चांद को देखकर दीया दिखाया जाता है और तब पानी पीकर व्रत तोड़ा जाता है। अब टीवी ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इसका भी मजाक बनाते हुए अपने करवा चौथ का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे सड़क के किनारे एक दुकानदार से चाय की छन्नी मांगकर उससे चांद देखती व दीये की जगह लाइटर का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही हैं। इसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, ‘रीति-रिवाज का मजाक न बनाएं।’

अन्य समाचार