मुख्यपृष्ठग्लैमरपूजा का खुलासा

पूजा का खुलासा

फिल्म इंडस्ट्री में रैट रेस नया नहीं पुराना है। एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में कलाकार किसी के सिर पर भी पैर रखकर आगे निकलने में जरा भी नहीं हिचकिचाते। शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘देवा’ में नजर आ चुकीं पूजा हेगड़े ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए निगेटिव पीआर गेम के बारे में बात करते हुए बताया कि एक-दूसरे को नीचा दिखाने के लिए लोग लाखों रुपए खर्च कर रहे हैं। बिना किसी का नाम लिए उन्होंने कहा कि कई बार उन्हें ट्रोल किया जा चुका है, जो उनके लिए बहुत बड़ा झटका था। पीआर के मामले में फिसड्डी पूजा ने बताया कि मैं सोच में पड़ गई कि लगातार लोग मेरे बारे में नेगेटिव बातें क्यों कर रहे हैं? जब मैंने अपनी टीम से इस बारे में पता लगाने को कहा तो उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रोल करने के लिए पीआर टीम को किसी से पैसे मिल रहे हैं, अगर वे इसे रोकना और सामनेवाले को ट्रोल करना चाहती हैं तो इसके लिए उन्हें पैसे देने होंगे, जिसे सुनकर वे हैरान रह गईं।

अन्य समाचार