मुख्यपृष्ठग्लैमरगरीब लड़की करीना

गरीब लड़की करीना

राजस्थान के जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड में सारे गिले-शिकवे भुलाकर शाहिद कपूर को गले से लगाकर महफिल लूटनेवाली करीना कपूर पर एक तरफ पैंâस जहां प्यार लुटा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपनी न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस को लेकर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक लंबे अर्से बाद शाहिद और करीना को एक साथ हंसते-मुस्कुराते देख जहां पैंâस की खुशी का कोई ठिकाना न था, वहीं इस मौके पर करीना ने एक ऐसी ड्रेस पहनी थी, जिसे देख लग रहा था मानो उन्होंने न्यूज पेपर का ड्रेस बनवा लिया हो। अपनी खूबसूरती से सबका मन मोह लेनेवाली बेबो की न्यूजपेपर प्रिंट वाली ड्रेस को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘आज की ताजा खबर।’ दूसरे ने लिखा, ‘दुनिया की सबसे गरीब लड़की जिसके पास कपड़े के पैसे नहीं थे, अखबार से गुजारा करती है।’ वहीं एक ने लिखा, ‘क्या ताजा खबर है करीना।’

अन्य समाचार