मुख्यपृष्ठग्लैमरतलाक पर पोस्ट

तलाक पर पोस्ट

इन दिनों करीना कपूर के एक पोस्ट से फैंस चिंता में आ गए। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का अब ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने शादी, तलाक और बच्चों को लेकर बातें कही हैं। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, `शादी, तलाक, एंग्जायटी, बच्चे का जन्म, किसी अपने की मौत, और पैरेंटिंग, इन्हें आप सच में कभी भी समझ नहीं पाएंगे, जब तक ये सब आपके साथ नहीं होता। जिंदगी में धारणाएं और थ्योरी दोनों ही वास्तविक नहीं होतीं। आपको लगता है कि आप दूसरों से ज्यादा समझदार हैं, जब तक कि लाइफ आपकी बारी आने पर आपको विनम्र नहीं कर देती।’ ऐसे में अब फैंस ये जानने चाहते हैं कि आखिर बेबो ने अपने पोस्ट में तलाक का जिक्र क्यों किया है। इस पोस्ट से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उनकी सैफ से कोई परेशानी चल रही है या फिर इसका कनेक्शन घर पर हुए हमले से है। इस पोस्ट से उनके फैंस टेंशन में आ गए हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हुई कि बेबो ने इस तरह की बातें लिखी हैं।

अन्य समाचार