मुख्यपृष्ठनए समाचारपॉट होल्स पर नहीं काबू, गड्ढों पर लीपापोती शुरू! ... कंक्रीट की सड़कों...

पॉट होल्स पर नहीं काबू, गड्ढों पर लीपापोती शुरू! … कंक्रीट की सड़कों की आयुक्त ने मांगी रिपोर्ट

– घटिया काम की शिकायत पर विचार का दिखावा
– मौज में अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार
सामना संवाददाता / मुंबई
जब से राज्य में ‘ईडी’ सरकार बनी है, मुंबई में सड़कों की हालत खराब है। तत्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई में ४०० किलोमीटर सड़क बनाने का वादा किया था, पर उसका २० फीसदी काम भी नहीं हुआ, उल्टे ठेकेदारों ने जो सड़कें बनार्इं, उसमें बड़े-बड़े गड्ढे हो गए। इस घटिया निर्माण के चलते करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। ईडी सरकार तो खैर शहर के पॉट होल्स पर तो काबू नहीं कर पाई, अब सड़कों पर बने गड्ढों पर लीपापोती शुरू हो गई है। मनपा आयुक्त ने कंक्रीट की सड़कों की रिपोर्ट मांगी है। बताया जाता है कि विपक्ष के आक्रामक रुख के बाद घटिया कामों की शिकायत पर विचार का दिखावा किया जा रहा है। ऐसे में घटिया निर्माण करनेवाले अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदारों की मौज ही मौज है।
बता दें कि मनपा द्वारा कराए गए सड़कों के कंक्रीटिंग के काम खराब हो गए हैं। इसी के साथ ही सड़कों पर दरारें पड़ने की शिकायतें आ रही हैं। इन घटिया कामों की शिकायतों पर गंभीरता से विचार करते हुए मनपा आयुक्त भूषण गगरानी ने सड़क विभाग से निर्माणाधीन सभी सड़कों की रिपोर्ट मांगी है और दोषी पाए जाने पर ठेकेदार, इंजीनियर और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि सांताक्रुज पश्चिम में चल रहे भार्गव रोड कंक्रीटीकरण कार्य के निरीक्षण में पाया गया कि सड़कों में दरारें पड़ी हुई हैं। इसके बाद इस काम की जांच की मांग की गई। इसके बाद पवई, अंधेरी-लोखंडवाला क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर भी पाया गया कि कंक्रीटीकरण का काम घटिया दर्जे का किया गया है। इनकी शिकायतों के बाद आयुक्त ने रिपोर्ट मांगी है।

अन्य समाचार