मुख्यपृष्ठनए समाचारआलू-प्याज ने लाए आंखों में आंसू! ...चुनावी माहौल में थोक महंगाई की...

आलू-प्याज ने लाए आंखों में आंसू! …चुनावी माहौल में थोक महंगाई की मार

०.२०% फीसदी से बढ़ी, ०.५३% पर पहुंची
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। आलू-प्याज की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की आंखों में आंसू ला दिए हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी थोक आंकड़ों के अनुसार, देश में थोक महंगाई बढ़ी है। फरवरी में थोक महंगाई दर ०.२० फीसदी पर थी। यह मार्च में बढ़कर ०.५३ फीसदी पर पहुंच गई है। इसमें सबसे ज्यादा इजाफा आलू और प्याज की कीमतों में देखने को मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार, थोक महंगाई दर मार्च के महीने में बढ़ी है। देश में सब्जियों, आलू, प्याज और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण थोक महंगाई मार्च में बढ़कर ०.५३ प्रतिशत हो गई है। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल से अक्टूबर तक लगातार शून्य से नीचे बनी हुई है। नवंबर में यह ०.२६ प्रतिशत थी। दिसंबर, २०२२ में यह ५.०२ प्रतिशत के स्तर पर थी। खुदरा या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर ५.६६ प्रतिशत हो गई। यह फरवरी में ५.०९ प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों की मुद्रास्फीति मार्च में ८.५२ प्रतिशत रही, जो फरवरी में ८.६६ प्रतिशत थी।

अन्य समाचार