मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिप्रबोधन खेल महोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ

प्रबोधन खेल महोत्सव का धूमधाम से हुआ शुभारंभ

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रबोधन गोरेगांव के संस्थापक और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता सुभाष देसाई के मार्गदर्शन में कल गोरेगांव-पश्चिम में ४५वें प्रबोधन खेल महोत्सव का धूमधाम से उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक बाला नर, ‘सुप्रिया लाइफ साइंस कंपनी’ के चेयरमैन सतीश वाघ, सावंत प्रोसेस सॉल्यूशंस के सीईओ संदीप सावंत, एमडी नितिन सावंत, प्रबोधन गोरेगांव के अध्यक्ष नितिन शिंदे, वैâलास शिंदे, प्रबोधन गोरेगांव के मुख्य कार्यवाह गोविंद गावड़े, कोषाध्यक्ष रमेश इसवलकर, संगठन के सलाहकार सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे।
महोत्सव का उद्घाटन बैंड मार्च पास के साथ किया गया। मुंबई पुलिस का बैंड दस्ता कार्यक्रम का आकर्षण बना। मुख्य अतिथि शिवसेना विधायक बाला नर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रीय तैराक अवंतिका देसाई ने प्रबोधन क्रीड़ा नगरी में क्रीड़ा ज्योति लहराकर महोत्सव की औपचारिक ज्योति प्रज्वलित की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल के नियमों एवं शर्तों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लिया गया। ४५वीं इंटर स्कूल जागरूकता खेल प्रतियोगिता में ३०० से अधिक स्कूल और ४,००० से अधिक छात्र शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, प्रतियोगी, शिक्षक, मार्गदर्शक, खेलप्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वायरन वाज ने किया।

अन्य समाचार