टी-२० विश्वकप आगाज कल से होगा। इस अभियान को शुरू करने से पहले भारत और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेंगे। दोनों टीमें अपनी तैयारियों का फाइनल जायजा लेने के मकसद से आज मैदान पर उतरेंगी। इसके साथ ही उनकी कोशिश होगी कि वह अमेरिका में सेट की गर्इं ड्रॉप इन पिचों के व्यवहार से सही तालमेल बिठा लें, जिससे उनकी बैटिंग और बॉलिंग उन पिचों के लिहाज से सही साबित हो सके। बता दें कि अमेरिका में पहली बार किसी क्रिकेट विश्वकप का आयोजन हो रहा है और इस टूर्नामेंट के लिए खासतौर से यहां मैदान तैयार किए गए हैं। यहां के मैदानों में क्रिकेट मैच के लिए तैयार करने के लिए ड्रॉप इन पिचें लगाने का फैसला किया गया, जिन्हें बांग्लादेश के ड्रॉप इन पिच क्यूरेटर्स और एक्सपर्ट्स ने मिलकर तैयार किया है। इन पिचों पर क्रिकेट का रोमांच देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भी उत्सुक हैं।