मुख्यपृष्ठग्लैमरशुभमन की दीवानी प्रज्ञा

शुभमन की दीवानी प्रज्ञा

वैसे तो ग्लैमर इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत का रिश्ता बेहद पुराना है। अकसर क्रिकेट खिलाड़ियों और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अफेयर्स की खबरें चर्चा का विषय बनती हैं। कभी क्रिकेट खिलाड़ी हीरोइनों की अदाओं पर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं तो कभी हीरोइनें खिलाड़ियों के चौकों और छक्कों पर निसार हो उन्हें अपना दिल दे बैठती हैं। रिद्धिमा पंडित और अनन्या पांडे के बाद अब फिल्म ‘खेल खेल में’ की हीरोइन प्रज्ञा जायसवाल का दिल न केवल शुभमन गिल पर आ गया है, बल्कि उन्होंने शुभमन के साथ डेट करने की इच्छा भी जताई है। एक इंटरव्यू में जब उनसे डेट पर जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी झिझक के कहा, मैं शुभमन गिल को डेट करना चाहूंगी। वो सच में बहुत क्यूट है। मैं सिंगल हूं। जोड़ी बना दो यार। अगर किस्मत में हुआ तो मैं जरूर क्रिकेटर को डेट करूंगी क्योंकि क्रिकेटर भी अच्छे इंसान होते हैं। मेरे लिए प्रोफेशन नहीं, इंसान मायने रखता है।

अन्य समाचार