पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एमएमएस लीक के मामले बढ़ गए हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बाद अब इस लिस्ट में मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस प्रज्ञा नागरा का नाम भी जुड़ गया है। प्रज्ञा का एमएमएस लीक हो जाने से प्रज्ञा विवादों में घिर गई हैं, लेकिन इस मामले में अभी तक प्रज्ञा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिखने वाली महिला प्रज्ञा नागर ही हैं या कोई और। इसके अलावा लीक हुए वीडियो का सोर्स भी अज्ञात है। जाहिर है कि पिछले कुछ महीने से कई फेमस पर्सनैलिटी के एमएमएस लीक होने का मामला सामने आया है। इस लिस्ट में मिनाहिल मलिक, मरियम पैâसल, मथिरा मोहम्मद, कंवल आफताब और इम्शा रहमान के नाम शामिल हैं। लगातार लीक हो रहे इन मामलों से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगा है। वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि सेलिब्रिटी महज पब्लिसिटी स्टंट के लिए खुद अपने निजी वीडियो को लीक करा रहे हैं।