मुख्यपृष्ठखेलप्रीति के पराठे

प्रीति के पराठे

आईपीएल मैच के दौरान पंजाब किंग्स की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा जब भी स्टैंड में होती हैं तो फैंस की नजरें उन पर टिकी रहती हैं। अब पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे इरफान पठान ने उन पर टिप्पणी की है। पंजाब किंग्स की ऐतिहासिक जीत के बाद इरफान पठान ने कहा, ‘वह शानदार टीम मालिक हैं। वो टीम की हार से काफी परेशान हो जाती थीं। हालांकि, वे अपनी भावनाओं को काबू में रखना जानती हैं। वह एक्ट्रेस हैं, बहुत कामयाब हैं। वह जानती हैं कि यह इतना आसान नहीं है। हमेशा हर फिल्म हिट नहीं होती, ऐसे ही हम भी सभी मैच नहीं जीत सकते। वो हारने के बाद भी बात करती थीं तो मुझे नहीं याद तीन साल में २ या ३ बार के अलावा वह नाराज हुई हैं।’ पठान ने आगे कहा, ‘अपने हाथों से ४०-४० पराठे बनाकर खिलाए थे। पठान ने कहा कि साउथ अफ्रीका में जब हम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच जीते थे तब। वैसे प्रीति जिंटा ने भी कुछ दिन पहले यह किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था, ‘हम साउथ अफ्रीका में थे। हमने आलू पराठे मंगाए, लेकिन वह बहुत बेकार थे। मैंने कहा कि मैं बताती हूं कैसे बनाते हैं। खिलाड़ियों ने कहा हां, हम भी खाएंगे। मैंने कहा ऐसे नहीं तुम मैच जीतो, तब बनाएंगे। वह अगला मैच जीते और फिर मैंने सबके लिए पराठे बनाएं। तब मुझे पता चला लड़के कितना खाते हैं।’

अन्य समाचार