सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार स्वाभिमान के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करेंगे। वे राष्ट्रहित का त्याग करके नरेंद्र मोदी जैसों का साथ देंगे, यह कोई सपने में भी नहीं सोच सकता है। मोदी को अपने सामने अब पराजय दिखने लगी है। ऐसे शब्दों में पीएम मोदी के ऑफर पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के नेता व सांसद संजय राऊत ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बात करते हुए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आईक्यू लेबल कम हो गया है। यानी उनकी सोचने की क्षमता पूरी तरह कम हो गई है। उन्होंने कहा कि वे एक लटकती आत्मा हैं। यहां-वहां लटकते हुए घूमते हैं। खुद मोदी को भी नहीं पता चलता है कि वे कहां लटक रहे हैं। इस लटकती आत्मा के साथ हमारे महाराष्ट्र की पवित्र आत्माएं कभी भी नहीं जाएंगी। संजय राऊत ने कहा कि उनका बयान देखिए आज एक, कल दूसरा, उनकी तबीयत ठीक नहीं होगी, ऐसा मुझे लगता है। उनके सहयोगियों को उनकी तबीयत की जांच करानी चाहिए। उन्हें इलाज और आराम की जरूरत है इसीलिए वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
चार जून को भंग हो रहा मोदी का सपना
संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि हम सत्ता में आ रहे हैं, वह चार जून को भंग हो रहा है। ऐसे में हमारा सपना मोदी क्या पूरा करेंगे? पिछले दस सालों में नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ने देश के सपनों को बिखेरकर रख दिया है। मोदी को सत्ता से नीचे खींचना ही हमारा सपना है। इस देश में तानाशाही को पराजित करना है। देश के संविधान को बचाना है। संजय राऊत ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी हमारे सपने में योगदान देकर सत्ता से हट रहे हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।
महाराष्ट्र पर हमला करनेवालों को हमने इसी मिट्टी में गाड़ा है
संजय राऊत ने स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र पर चढ़ाई करने आनेवालों को गाड़ेंगे। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। ये इतिहास है, संयुक्त महाराष्ट्र के संघर्ष से लेकर हम ये भाषा बोलते आ रहे हैं। जिन लोगों ने महाराष्ट्र पर हमला किया, उसे खत्म करने की कोशिश की, उन्हें हमने इसी मिट्टी में गाड़ा है। फिर चाहे अफजल खान, शाहिस्ते खान, औरंगजेब हो उन्हें गाड़े हैं। महाराष्ट्र को हमने संघर्ष से हासिल किया है। यह शहादत से प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि मिर्च फेंकने का कारण क्या है? अगर ऐसा है तो उसकी तस्वीरें अपने पास रख लें, क्योंकि आप भी उसी मनोवृत्ति के लोग हैं जो बदले की भावना और कट्टरता की राजनीति करते हैं।
मोदी की दोहरी भूमिका!
विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि मुझे लगता है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार तय है इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी अब इस तरह की पेशकश कर रहे हैं। इससे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना को नकली शिवसेना कह रहे थे। वे एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार की आलोचना कर रहे थे और उन्हें एनडीए में शामिल होने का ऑफर भी दे रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह मोदी की दोहरी भूमिका है।