अनिल मिश्र / पटना
बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, विद्या शर्मा, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आदि ने कहा कि अमरीकी सरकार ने भारत पर 02 अप्रैल से 26 % तक टैरिफ लगा कर भारत को प्रति वर्ष 35 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान होगा।
अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद भारत से जो समान अमरिका जाएगा, अमेरिका उन समानों पर 26 फीसदी टैक्स लेगा, इसका नतीजा ये होगा कि अमरिका के लोग भारत का समान खरीदते थे, अब खरीदना कम कर देंगे, इसका सीधा नुकशान भारत के लोगों को होगा। इन सभी नेताओं ने कहा कि हद तो तब हो गई, जब टैरिफ लगाने के बाद भी ट्रंप ने भारत पर अहसान थोप दिया कि अभी तो हम क्रम टैरिफ लगा रहे हैं, वर्ना हम 100 फीसदी भी टैरिफ लगा सकते थे। इसके विपरित ट्रंप ने कई देशों पर सिर्फ 10 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लगाया।
एक स्वर से सभी नेताओं ने कहा कि इससे पहले कोई भी अमरीकी राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को अपना दोस्त नहीं कहता था, फिर भी किसी ने ऐसा मनमानी टैरिफ भारत के खिलाफ नहीं लगाया था, मगर ट्रंप ने मोदी को दोस्त कह कर भारत पर इतना बड़ा बोझ डाल दिया। जबकि मोदी सिर्फ उन देशों से व्यापार कर रहे हैं, जिनसे व्यापार करने के लिए अमेरिका कह रहा है।
नेताओं ने कहा कि ये वही ट्रंप है, जो भारत को कई बार दुनिया के सामने नीचा दिखाने की कोशिश किया। भारत को स्वार्थी कहा कि लेकिन प्रधानमंत्री बिना बुलाए अमरिका जाकर ट्रंप को गले लगाते हैं तथा बेतहासा टैरिफ लगाने के बाद भी मौन साध कर देश को कमजोर कर रहे हैं।