उमेश गुप्ता / वाराणसी
जौनपुर जिले में दीवानी न्यायालय में लॉकअप से कोर्ट पर पेशी के लिए जाते हुए आरोपी रोहित बिंद उर्फ राहुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। स्पेशल जज एससी-एसटी की कोर्ट में 1.30 बजे पेशी के लिए आरोपी जा रहा था। तभी मौका देख उसने धीरे से हथकड़ी सरकाई और भाग निकला भागते-भागते वह मुख्य मार्ग पा जा पहुंचा। सड़क से कहीं और भागने की फिराक में था कि तभी उसका पीछा कर रही पुलिस ने उसे धर दबोचा। यह मामला कोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है।