मुख्यपृष्ठनए समाचारकैदी और बंदियों को भी त्रिवेणी संगम जल से कराया सरकारी स्नान

कैदी और बंदियों को भी त्रिवेणी संगम जल से कराया सरकारी स्नान

राजेश सरकार / प्रयागराज

महाकुंभ में गंगा-जमुना के जल को नहाने लायक नहीं बताने वाली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट को लेकर डबल इंजन सरकार की हो रही किरकरी के बीच शुक्रवार को खबर मिली कि योगी सरकार ने प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों के लिए भी पवित्र स्नान कराने की पहल की है। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल और जिला जेल के हजारों कैदियों को भी कुंभ स्नान इसका अवसर दिया है। सरकारी दावे के मुताबिक, कैदियों ने त्रिवेणी के पुण्य जल से स्नान किया है। इसके लिए जेल के अंदर ही बड़े-बड़े हौज बनाए गए, जिसमें त्रिवेणी से लाया गया पवित्र जल मिलाया गया। इसी जल से स्नान कर जेल में बंद कैदी भी पुण्य के भागीदार बने हैं। प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में इसके लिए भव्य व्यवस्था की गई। नैनी जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर पटेल बताते हैं कि जेल में इस समय 1,700 से ज्यादा कैदी हैं, इनमें 1,400 से अधिक कैदियों को त्रिवेणी के पावन जल से स्नान का अवसर मिला है। शासन के निर्देश पर त्रिवेणी से एक कलश में वहां का पावन जल लाया गया। जेल के अंदर विधि-विधान से उसका पूजन किया गया और फिर इसी जल को जेल के अंदर बनाए गए कुंड में डाल दिया गया, फिर जल से कैदियों ने पुण्य स्नान किया है।
जिला जेल के बंदियों को भी मिला अवसर
नैनी सेंट्रल जेल के अलाव जिला जेल के बंदियों को भी अमृत काल में संगम के पुण्य जल से स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने का अवसर मिला। प्रयागराज नैनी जिला जेल की वरिष्ठ अधीक्षक अमिता दुबे बताती हैं कि जेल में वर्तमान में 1,300 से अधिक बंदी हैं। इनमें 1,000 से अधिक बंदियों को महाकुंभ के जल से स्नान की व्यवस्था की गई। संगम से लाए गए पवित्र जल को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद उसी जल से कैदियों ने पुण्य स्नान किया है।
जेल में हर हर गंगे का हुआ उद्घोष
जेल में बंद इन कैदियों ने संभवतः कभी सोचा भी न होगा कि सलाखों के अंदर रहते हुए भी उन्हें 144 साल के इस दुर्लभ संयोग में त्रिवेणी के पावन जल में स्नान का अवसर मिल पाएगा। कैदियों को त्रिवेणी संगम में ले जाकर स्नान कराने की कानूनी व सुरक्षा समस्याओं को देखते हुए जेल के अंदर ही इनको त्रिवेणी जल से स्नान की व्यवस्था की गई थी। त्रिवेणी जल से कैदियों ने स्नान किया। इस दौरान हर गंगे के उद्घोष से पूरा जेल परिसर गूंज रहा था। बता दें कि उत्तर प्रदेश की जेलों में वर्तमान में लगभग 90 हजार बंदी निरुद्ध हैं।

अन्य समाचार