सुनील ओसवाल / मुंबई
देश का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र अब दिवालिया हो गया है। हालत यह है कि अब खुद सरकारी महकमा भी बिजली का बिल नहीं भर पा रहा है। ताजा खबर नासिक जेल से आई है, जहां की बिजली कटने लगी है। जेलर की बत्ती तो पहले ही गुल हो चुकी है, अब कैदियों के भी अंधेरे में रहने के आसार नजर आने लगे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले १७ महीनों से नासिक जेल की बिजली का बिल नहीं भरा गया है। सामान्य आदमी अगर किसी कारणवश दो या तीन बिल नहीं भर पाता है तो उसकी बिजली काट दी जाती है, पर सरकार की बिजली कौन काटे? मगर अब महावितरण ने सख्ती बरतते हुए बिजली काटनी शुरू कर दी है। ३० लाख रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण ‘महावितरण’ ने पिछले तीन दिनों से नासिक रोड सेंट्रल जेल की बिजली आपूर्ति काट दी है। यह जानकारी महावितरण के कार्यकारी अभियंता जगदीश जाधव ने दी।
दो विभागों में टकराव
जेल प्रशासन के अनुरोध पर कि इससे कानून और व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है, मुख्य जेल के मुख्य परिसर को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की आपूर्ति बंद कर दी गई है। इस बिजली बिल बकाया को लेकर विवाद के संकेत मिल रहे हैं, जो सरकार के दो महत्वपूर्ण विभागों, महावितरण और गृह विभाग के अधीन है।
नासिक सेंट्रल जेल में देशी और विदेशी समेत लगभग तीन हजार वैâदी हैं। इसलिए जेल प्रशासन ने महावितरण से अनुरोध किया कि वह कम से कम केंद्रीय जेल के मुख्य परिसर में बिजली की आपूर्ति बंद न करे। इसके बाद महावितरण ने ‘जेल कर्मचारी कॉलोनी’, ‘जेल माल विक्रय केंद्र’ और अन्य क्षेत्रों की बिजली काट दी है।