सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने ३१ सीटें जीतीं। हमने ६५ फीसदी सीटें जीतीं। इसे देखते हुए हम विधानसभा में १८३ सीटें जीत रहे हैं। दरअसल, हम उससे भी ज्यादा सीटें जीतने जा रहे हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव में ऐसी परिस्थित पैदा हो गई है कि महायुति तीन अंकों की संख्या तक पहुंचती है या नहीं, इस पर भी संदेह जताया जा रहा है। इस तरह की बड़ी भविष्यवाणी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने की है।
राज्य की ज्वलंत समस्या है बेरोजगारी
आरक्षण के मुद्दे पर बोलते हुए चव्हाण ने कहा कि मराठा समुदाय को १६ प्रतिशत आरक्षण देने का काम तब किया गया था, जब मैं मुख्यमंत्री था। हालांकि, नई सरकार इस आरक्षण को कायम नहीं रख सकी। इस समय प्रदेश में बेरोजगारी की ज्वलंत समस्या है। लोगों के पास करने को कुछ काम नहीं है। पिछले दस वर्षों में कोई भी बड़ी इंडस्ट्री, आईटी कंपनी राज्य में नहीं आई। राज्य में जो उद्योग आ रहे थे उन्हें गुजरात की ओर मोड़ दिया गया। ऐसी स्थिति बन गई है कि महाराष्ट्र में उद्योग के लिए भी माहौल अनुकूल नहीं है। बेरोजगारी के कारण आरक्षण की समस्या उत्पन्न हुई है।