मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रियंका हुईं कन्फर्म!

प्रियंका हुईं कन्फर्म!

फिल्म ‘कृष’ और ‘कृष-३’ में नजर आ चुकी प्रियंका चोपड़ा को लेकर खबरों का बाजार गर्म है कि ऋतिक रोशन के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘कृष-४’ में प्रियंका लीड रोल निभाती नजर आएंगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऋतिक और प्रियंका न केवल एक सक्सेसफुल जोड़ी हैं, बल्कि उनके बीच बेहतरीन बॉन्ड है। ‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष’, ‘कृष-३’ और अब चौथे पार्ट तक बनी हुई है और प्रियंका ऋतिक के इस प्रâेंचाइजी को आगे बढ़ाने के विजन से बेहद इंप्रेस थीं और उन्हें फिल्म के डायरेक्टर की चुनौतियों को संभालते हुए देखकर बेहद खुश थीं।’ फिलहाल, वाईआरएफ में ‘कृष ४’ का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और वीएफएक्स टीम इस सुपरहीरो फिल्म के प्री-विज पर काम कर रही है। वहीं ऋतिक अपनी राइटर्स की टीम और आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को बेहतर बनाने पर काम कर रहे हैं।

अन्य समाचार