निक जोनस के साथ विवाह करने के बाद ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में बस गई हों, लेकिन आज भी रंगों के त्योहार होली की हुड़दंग को वे भूल नहीं पाई हैं। देश से लेकर विदेश तक अपनी एक्टिंग से पैंâस के दिलों पर राज करनेवाली प्रियंका और निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर अपना प्यार लुटाते हुए किस करते नजर आ रहे हैं। होली के रंग में सराबोर हो एक-दूसरे को किस करने वाला यह कपल सिर्फ होली पर ही नहीं, बल्कि हर मौके पर एक-दूसरे के प्यार में रंगा नजर आता है। प्रियंका और निक के इस प्यार को देख एक यूजर ने लिखा, ‘अरे, क्या कर रहे हो पैâमिली शो है ये।’ दूसरे ने लिखा, ‘एक ही तो है देसी गर्ल बॉलीवुड में वो भी अंग्रेज ले गया।’ एक और ने लिखा, ‘असली होली का मजा तो ये ले रहे।’ एक ने लिखा, ‘फिर लूट लिया अंग्रेजों ने।’