मुख्यपृष्ठग्लैमरप्रियंका की दो टूक

प्रियंका की दो टूक

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहरानेवाली प्रियंका चोपड़ा आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं, लेकिन गैर फिल्मी परिवार से इंडस्ट्री में कदम रखनेवाली प्रियंका को लेकर उनकी मां मधु चोपड़ा ने बीते दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में प्रियंका के साथ वो सेट पर डायन की तरह बैठी रहती थीं। नई-नवेली होने के कारण परेशानियों से दो-चार होनेवाली प्रियंका के बारे में बात करते हुए मधु ने बताया कि हमने सुना था कि इंडस्ट्री सुरक्षित जगह नहीं है इसलिए हम कोई रिस्क नहीं उठाना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रियंका को कभी भी फिल्में खोने से डर नहीं लगा। एक बार एक निर्देशक प्रियंका को अकेले में स्क्रिप्ट सुनाना चाहता था, जिसके लिए उसने उन्हें बाहर बैठने को कहा। इस पर प्रियंका ने दो टूक सुनाते हुए निर्देशक से कह दिया कि ‘अगर आप मेरी मां के सामने स्क्रिप्ट नहीं सुना सकते तो क्या आपको लगता है कि मैं आपकी यह फिल्म करूंगी। हरगिज नहीं करूंगी।’

अन्य समाचार