मुख्यपृष्ठनए समाचारकल्याण-डोंबिवली में कचरे की समस्या...जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर सवाल

कल्याण-डोंबिवली में कचरे की समस्या…जनप्रतिनिधियों की लापरवाही पर सवाल

सामना संवाददाता / कल्याण

कल्याण (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छता अभियान की हकीकत चिंताजनक है। महालक्ष्मी शॉपिंग सेंटर के प्रभाग क्रमांक 96 में सड़कों पर फैला कचरा और मरे हुए श्वान रोगों के फैलाव का कारण बन रहे हैं। स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा।
नागरिकों द्वारा अदा किए गए टैक्स के बावजूद, उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। नगरसेवकों और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही ने लोगों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है। आयुक्त से पत्र व्यवहार करने के बावजूद कार्रवाई न होना निराशाजनक है।
महापालिका की स्वच्छता की दिशा में चल रही योजनाओं का असर धरातल पर नजर नहीं आ रहा। क्या अधिकारियों को केवल अपनी जिम्मेदारियों की तनख्वाह का ध्यान है? इस लापरवाही के खिलाफ नागरिकों को एकजुट होकर अपनी आवाज उठानी होगी, ताकि उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाएं मिल सकें। अब समय आ गया है कि नागरिक अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संगठित होकर आगे बढ़ें।

अन्य समाचार

जीवन जंग