मुख्यपृष्ठनए समाचारबीजेपी में जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू...पर्चा दाखिला कल

बीजेपी में जिलाध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया शुरू…पर्चा दाखिला कल

विक्रम सिंह / सुलतानपुर

सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी में जिलाध्यक्ष पद के लिए सुलतानपुर में गुरुवार को नामांकन पत्र भरे जाएंगे। संगठन की ओर से चुनाव अधिकारी बनाए गए एमएलसी मानवेंद्र सिंह बुधवार की शाम को ही जिला मुख्यालय पहुंच गए, जिन्होने संगठन के स्थानीय नेताओं, विधायकों सहित कद्दावर नेताओं और जनप्रतिनिधियों से संगठनात्मक चुनाव को लेकर मंत्रणा की। चुनाव अधिकारी एमएलसी सिंह ने बताया कि अभी तक संगठनात्मक चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। अब गुरुवार को ११ बजे से भाजपा जिला कार्यालय पर पांचवें चरण में जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। १२ बजे से दो बजे तक नामांकन दाखिल किया जाएगा, जबकि दो से तीन बजे तक का समय जांच व नाम वापसी के लिए रखा गया है। जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ दो बार के सक्रिय सदस्य ही नामांकन कर सकते हैं। जिलाध्यक्ष बनने के लिए ६० वर्ष से अधिक उम्र भी नहीं होनी चाहिए। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला सह चुनाव अधिकारी घनश्याम चौहान, जिला मंत्री मनोज मौर्य भी पार्टीजनों से मंत्रणा में जिला चुनाव अधिकारी मानवेंद्र सिंह के साथ रहे। प्रमुख रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक लंभुआ सीताराम वर्मा, सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, शहर विधायक विनोद सिंह, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्षगण गिरीश नारायन सिंह, करुणा शंकर द्विवेदी, डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, पालिकाध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख डॉ. कुंवर बहादुर सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, चंद्र प्रताप सिंह, नवनीत सिंह, शिव कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, त्रिनेत्र पाण्डे आदि वार्ता करने वालों में प्रमुख रहे।

अन्य समाचार