मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिगणगौर महोत्सव पर निकला चल समारोह

गणगौर महोत्सव पर निकला चल समारोह

सामना संवाददाता / विदिशा

बांसकुली टीला राजपूत परिवार द्वारा गणगौर महोत्सव पर चल समारोह निकाला गया, जो 150 साल से हर साल जारी है। जिसे समाज के नारायण सिंह चौहान, अनिल सिंह बैंस, उदय पाल सिंह चंदेल द्वारा संचालित किया जाता है।
चल समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा, पार्षद मनीषा अखिलेश राजपूत, ज्योति जैन, लीना कुशवाहा, राजपूत समाज की महिलाएं अनीता बैस, विमला चौहान, कमला राजपूत, दिनेश पवार, सुनीता चंदेल, रश्मि चंदेल, निशा जादौन, प्रियंका बैस, मालती चौहान, किरण राजपूत, सुमन चौहान, सीमा भदोरिया, भारती राजपूत, ज्योति परिहार, रीना परिहार, सरिता राजपूत, मोना राजपूत, पुनम सिसोदिया, राजकुमारी राजपूत, गीता राजपूत, रानी राजपूत, नीति साहू, आरती शर्मा, रेखा जैन, मिथलेश दांगी, निर्मल कौर, रीतू राजावत, सुशीला दांगी, बबली चौबे, रीतू उदय पाल, राजकुमारी शर्मा आदि शामिल हुईं।

अन्य समाचार