मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रोजेक्ट पड़ताल : एमएमआरडीए कर्ज लेकर करेगी शहर का विकास!

प्रोजेक्ट पड़ताल : एमएमआरडीए कर्ज लेकर करेगी शहर का विकास!

-४० हजार करोड़ के बजट में २,८०० करोड़ ब्याज देने में होगा खर्च!
-२२ हजार ३२७ करोड़ रुपए है उधारी
-नए प्रोजेक्टों की घोषणा लोगों को लग रहा है जुमला!

ब्रिजेश पाठक
शहर में इंप्रâास्ट्रक्चर को रफ्तार देने वाली एमएमआरडीए का बजट एक बार फिर फिसड्डी साबित हुआ है। वित्तीय वर्ष २०२५-२६ का यह बजट ४० हजार १८७ करोड़ का है, लेकिन इसमें से २२ हजार ३२७ करोड़ तो सिर्फ उधारी है। उसके मुताबिक, इसकी भरपाई करने के लिए या तो बांड जारी किया जाएगा या लोन लिया जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कितने लोन लिए जाएंगे? और इसकी भरपाई वैâसे करेगी एमएमआरडीए?
इस बजट में तमाम नए इंप्रâास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट (जैसे मेट्रो प्रोजेक्ट) को गिनाया गया है। बताया गया है कि बजट का ८७ प्रतिशत हिस्सा इंप्रâास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के लिए खर्च किया जाएगा। मेट्रो प्रोजेक्ट २बी डीएन नगर-मंडाले के लिए २,१५५ करोड़, मेट्रो लाइन ४ वडाला-घाटकोपर-कासारवडवली के लिए ३,२४७ करोड़, मेट्रो लाइन ६, स्वामी समर्थ नगर-कांजुरमार्ग के निर्माण के लिए १,३०३ करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव टनल के लिए १,८१३ करोड़ और भायंदर उत्तन से लेकर विरार कोस्टल रोड के लिए २ हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
इस बजट में नए प्रोजेक्टों की भरमार है। एमएमआरडीए ने अपने अतीत में झांकना ठीक नहीं समझा, जहां पर कई पुराने प्रोजेक्ट डेडलाइन पर पूरे नहीं हो रहे हैं। इन सबकी फिक्र किए बिना एमएमआरडीए ने कई नए प्रोजेक्टों की घोषणा की है। जानकारी के मुताबिक, मेट्रो लाइन १० (गायमुख-शिवाजी चौक, मीरा रोड), मेट्रो लाइन १३ (शिवाजी चौक-विरार), मेट्रो लाइन १४ (कांजुरमार्ग-बदलापुर), फाउंटेन होटल से भायंदर एलिवेटेड रोड आदि प्रोजेक्टों की घोषणा की गई है।

पूरे हुए प्रोजेक्टों से हो रही मात्र ३०५ करोड़ की कमाई
एमएमआरडीए के जो प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं, उससे मात्र ३०५ करोड़ की कमाई हो रही है। इसके अलावा जो लोन लिया गया है, उसका २,८०५ करोड़ का सिर्फ ब्याज भरा जा रहा है।

पुराने प्रोजेक्टों के निर्माण में देरी
डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल
(मेट्रो-२बी पहला चरण)
डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल पैकेज सी १०१ के तहत डीएन नगर से बीकेसी एमटीएनएल का काम जे. कुमार इंप्रâा. प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा २८ मई, २०२१ को शुरू किया गया था और इस काम को पूरा करने की डेडलाइन नवंबर, २०२३ तय की गई थी। इसकी नई डेडलाइन अब ३० जून २०२५ तय की गई है। इस कार्य की अनुमानित लागत १,३०७.८८ करोड़ थी, जिसमें ५५.५४ करोड़ की बढ़ोतरी हो चुकी है।
बीकेसी एमटीएनएल से चेंबूर डायमंड गार्डन (मेट्रो-२बी दूसरा चरण)
बीकेसी एमटीएनएल से चेंबूर डायमंड गार्डन पैकेज सी १०२ का काम एनसीसी लिमिटेड द्वारा २ मई, २०२२ को चालू किया गया है और इसको पूरा करने की डेडलाइन १ मई, २०२५ तय की गई है। अब तक डेडलाइन नहीं बढ़ाई गई है। इस कार्य की अनुमानित लागत ७५९.६७ करोड़ रुपए है।

अन्य समाचार