मानसून में काम होगा सुस्त
ब्रिजेश पाठक
ऑरेंज मेट्रो लाइन १२, जिसे मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है, इस प्रोजेक्ट की डेडलाइन ३१ दिसंबर २०२७ रखी गई है। लेकिन अब तक इसका काम मात्र साढ़े छह प्रतिशत ही हुआ है।
गौरतलब है कि अगले ५० दिनों में मानसून का मौसम शुरू हो जाएगा जिससे काम की रफ्तार सुस्त होने की संभावना है। यह लगभग २३ किलोमीटर का लंबा कॉरिडोर कल्याण को तलोजा से जोड़ेगा, जिससे क्षेत्र में संपर्क सुविधा को बढ़ाया जा सकेगा और ट्रैफिक जाम को कम किया जा सकता है। एक एमएमआरडीए अधिकारी ने बताया कि एमएमआरडीए ने परियोजना की डिजाइन समीक्षा से लेकर निर्माण पर्यवेक्षण तक निगरानी के लिए सिस्ट्रा और डीबी इंजीनियरिंग (कंसलेंट्स संघ कंसोर्टियम) को सामान्य सलाहकार नियुक्त किया है। डिपो-कम-वर्कशॉप की योजना निलजे गांव में बनाई गई है, जो वडवली स्टेशन से जुड़ी होगी। यह सुविधा प्रमुख ओवरहॉल, छोटे-मोटे मरम्मत कार्य, भारी उपकरणों के प्रतिस्थापन और परीक्षण जैसी गतिविधियों को संभालेगी। डिपो ३०.१२ हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें छह-कोच वाली २४ रेक्स के लिए १२ लाइनों (स्टैब्लिंग लाइंस) की व्यवस्था होगी।
इसके अलावा, निरीक्षण/रखरखाव के लिए तीन लाइनें होंगी और भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए तीन और लाइनों की योजना बनाई गई है। साथ ही चार वर्कशॉप लाइनों की भी व्यवस्था होगी। डिपो और संबंधित गतिविधियों के लिए एमएमआरडीए ने ५७ हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया है। फिलहाल विस्तृत योजना और लागत का आकलन किया जा रहा है।
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी
अधिकारी ने बताया कि जिन हिस्सों में भूमि उपलब्ध नहीं है, उनके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। यह प्रक्रिया एमएमआरडीए द्वारा कल्याण-डोंबिवली मनपा, नई मुंबई मनपा, पनवेल महानगरपालिका और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सिडको) जैसे स्थानीय प्राधिकरणों के सहयोग से समन्वित रूप से की जा रही है।