मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रचार खत्म, धक-धक शुरू? ... प्रधानमंत्री ने 206 रैलियां कर बनाया रिकॉर्ड

प्रचार खत्म, धक-धक शुरू? … प्रधानमंत्री ने 206 रैलियां कर बनाया रिकॉर्ड

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली

गुरुवार को जैसे ही घड़ी में शाम के 6 बजे, 18वीं लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया। कल 7वें यानी आखिरी चरण में लोकसभा की शेष 75 सीटों पर वोटिंग होगी। इस बार सबसे ज्यादा चुनावी रैलियां और रोड़ शो करने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनाया है। उन्होंने कुछ 206 चुनावी सभाएं की और 80 विभिन्न न्यूज चैनलों को अपने कार्यालय में बुलाकर इंटरव्यू दिए। लेकिन सट्टा बाजार ने जबसे भाजपा के हारने की खबरें सार्वजनिक की है, भाजपा नेताओं के होश उड़ गए हैं।

बता दें, योगेंद्र यादव जैसे अनुभवी चुनावी विश्लेषकों ने भी अपनी समीक्षा में भाजपा को 250 सीट पर समेट दिया है। वहीं, खुद कई भाजपा नेता भी इस बार का चुनाव फंसा हुआ बताने लगे हैं। देश के तमाम समीक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ को 300 से ज्यादा सीटें जीतना बता रहे हैं। भाजपा का 400 पार का नारा और प्रधानमंत्री की हैट्रिक भी बीच में फंसती दिखाई देने लगी है।

अन्य समाचार