मुख्यपृष्ठनए समाचारडोंबिवली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या...पुलिस की दो टीमें हत्या की गुत्थी...

डोंबिवली में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या…पुलिस की दो टीमें हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटीं

सामना संवाददाता / कल्याण

डोंबिवली के मानपाड़ा थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या से शहर में हड़कंप मच गया है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और उसका नाम संजय भोईर बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली-पूर्व उंबार्ली गांव में संजय भोईर अपने परिवार के साथ रहता था। शुक्रवार रात दस बजे के करीब उसके घर से कुछ दूरी स्थित पहाड़ी के कच्चे रास्ते पर उसका शव पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया था। फिलहाल, पुलिस दो टीमें गठित कर हत्या की गुत्थी सुलझाने और हत्यारों की तलाश कर रही है।

अन्य समाचार