मुख्यपृष्ठनए समाचारआतंकवादियों के खिलाफ काला फीता बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन

आतंकवादियों के खिलाफ काला फीता बांधकर किया गया विरोध प्रदर्शन

सामना संवाददाता / उल्हासनगर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में २२ अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बैसारन घाटी, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से जाना जाता है, वहां हुए इस हमले में २६ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि १७ से अधिक लोग घायल हैं। इस पर उल्हासनगर कैंप नंबर तीन के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर आज सभी पक्ष के लोगों ने काला फीता लगा कर आतंकवादियों के खिलाफ आक्रोश जताया l इसके साथ ही इस पर घोर निंदा की गई l पाकिस्तान जो आतंकवाद को बढावा दे रहा है, उसकी निंदा की गई l पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग की गई l मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी किया गया l पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई l
इस निंदा प्रस्ताव में शिवसेना (उद्वव बालासाहेब ठाकरे) के कल्याण जिलाप्रमुख धनंजय बोडारे, दिलीप मिश्रा, राजेंद्र शाहू, पूर्व-पश्चिम के शहरप्रमुख, महानगरप्रमुख राधाचरण करोतिया, विभागप्रमुख सुरेश पाटील जैसे सैकडों पदाधिकारी उपस्थित थे l

अन्य समाचार