मुख्यपृष्ठग्लैमरभारतीय होने पर गर्व

भारतीय होने पर गर्व

माइनॉरिटी को लेकर जब तब चर्चा उठती ही रहती है कि देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं और कई बार असहिष्णुता जैसे मुद्दे को लेकर इंडस्ट्री के कलाकारों ने देश छोड़ने तक की बातें सरेआम कही हैं कि उन्हें यहां डर लगता है, लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय से आनेवाले जॉन अब्राहम अलग ही मिट्टी के बने हुए हैं। उन्हें न तो यहां रहने से डर लगता है और न ही वो देश छोड़नेवाले हैं। एक्शन-थ्रिलर ‘द डिप्लोमैट’ से वापसी करनेवाले जॉन से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं, जिसका उन्होंने ऐसा करारा जवाब दिया, जिसे सुनने के बाद देश छोड़ने की बात करनेवालों के होश उड़ जाएंगे। जॉन ने कहा कि उनकी मां पारसी और पिता सीरियाई ईसाई हैं। अपने देश पर गर्व करनेवाले जॉन ने कहा कि मैं इस देश में बहुत सुरक्षित महसूस करता हूं और मुझे अपने देश से प्यार है। इसके साथ ही मुझे यह भी लगता है कि शायद मुझसे ज्यादा भारतीय कोई नहीं है। काश, जॉन जैसी सोच हर इंसान की होती तो कोई विवाद ही न होता।

अन्य समाचार