योगेंद्र सिंह ठाकुर / पालघर
जिले में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। यहां एक शख्स ने दो लोगों की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने एक और शख्स के घर पर हमला किया था। घटना के बाद लोगों ने जब शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। आरोपी के साइको किलर होने का दावा किया जा रहा है।
बता दें कि हत्या के बाद १५० पुलिसकर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि हत्यारा जंगल के तालाब में कीचड़ में छिपकर बैठा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने दलदल में घुसकर किलर को गिरफ्तार किया।
ये है मामला
पालघर जिले के तारापुर इलाके के कूड़न गांव में पिछले दो-तीन दिन से एक अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था। गुरुवार रात साढ़े ९ बजे युवक ने अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पर कुदाल से हमला करके हत्या कर दी और उसकी लाश के पास बैठा रहा। मृतक का भाई उसे खोजते हुए वहां पहुंचा तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर हत्या कर दी। मृतकों के नाम भीमराव पाटील और मुकुंद पाटील है। घटना के बाद आरोपी एक अन्य व्यक्ति के घर के बाहर गया और उसके दरवाजे पर कुदाल से हमला किया। घर के अंदर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो पड़ोस वाले भी पहुंचे, लेकिन आरोपी अंधेरे और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया और गांव के बाहर एक तालाब जैसी जगह पर दलदल में छिपकर बैठ गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
हत्या की असली वजह मालूम नहीं
पुलिस का कहना है कि मानसिक विकृति की जानकारी के लिए आरोपी का मेडिकल कराया जाएगा। हत्या की असली वजह क्या है, उसकी जांच की जाएगी। गिरफ्तारी की जगह से लेकर पुलिस स्टेशन तक लोगों में भारी आक्रोश था। लोगों की भीड़ जुट गई थी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लोग अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर यकीन करें। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।