रवीन्द्र मिश्रा
मुंबई। मध्य रेलवे के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर नव वर्ष की पूर्व संध्या पर रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जन जागरण अभियान चलाया गया। लोकमान्य तिलक टर्मिनस के आर पी एफ निरीक्षक कुंजबिहारी सिंह के निरीक्षण में इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक सूचनाएं दी गई। आरपीएफ जवान प्रत्येक प्लेटफार्म पर घूम-घूम कर लोगों को हिदायतें देते नजर आए। हाथ में मेगा फोन लिए आरपीएफ जवान लोगों से अपील कर रहे थे। किसी अनजान व्यक्ति से खाने, पीने का सामान न लें। हो सकता है कि इसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हो जिससे आपकी जान का खतरा हो। अनजाने व्यक्ति से टिकट न खरीदें। रेलवे की टिकट खिड़की से ही टिकट खरीदें। चलती गाड़ी न पकड़ें तथा चलती हुई गाड़ी से उतरने का प्रयास न करें, इससे आपके साथ कोई दुर्धटना हो सकती है। समय पर स्टेशन पहुंचे। चलती हुई गाड़ी में बिना कारण जंजीर न खींचें। बिना कारण जंजीर खींचने पर आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। रेलवे यात्रियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए जवानों ने उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। इस अवसर पर आरपीएफ निरीक्षक कुंजबिहारी सिंह, उप निरीक्षक रवीन्द्र शर्मा, जीआरपी उप निरीक्षक डीके सोनवाने सहित आरपीएफ, जीआरपी के जवान उपस्थित थे। यह कार्यक्रम मध्य रेलवे मुंबई डिवीजन के डीएससी, एएससी के मार्गदर्शन में चलाया गया।