मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिटोरेंट पावर की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पब्लिक, नेता व पुलिस...हो...

टोरेंट पावर की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए पब्लिक, नेता व पुलिस…हो रही सराहना

-लगातार 17 वर्षों से आयोजित हो रही पार्टी…सामाजिक सौहार्द स्थापित करना है उद्देश्य

सामना संवाददाता / भिवंडी

भिवंडी के अंजुरफाटा इलाके में स्थित बाला जी हॉल में बुद्धवार की शाम टोरेंट पावर कंपनी की तरफ से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के तमाम राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संस्थाओं के लोगों के साथ पुलिस के आला अधिकारियों के अलावा पूर्व नगरसेवक व हिंदू, मुस्लिम धर्म के तकरीबन 300 लोग शामिल हुए। इफ्तार पार्टी शुरू होने से पहले मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती हुजैफा ने रोजा के धार्मिक व सामाजिक पहलुओं पर चर्चा किया। साथ ही उन्होंने टोरेंट के रोजा इफ्तार पार्टी की सराहना की और रोजा इफ्तार पार्टी को देश की एकता के लिए बेहद जरूर बताया। टोरेंट के इफ्तार पार्टी में सभी पुलिस स्टेशनों के सीनियर पीआई, भिवंडी मनपा अधिकारी, राजनीति से जुड़े लोग, मीडियाकर्मी, विभिन्न पावर-लूम एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ शहर के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। वाइस प्रेसिडेंट स्नेहल देसाई, सुधीर देशमुख, जीवन क्लर्क, चेतन बदियानी जैसे वरिष्ठ अधिकारियों सहित टोरेंट की टीम ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।सभी ने टोरेंट पावर की व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन से शहर के नागरिकों के बीच सहयोग, शांति और सद्भाव में मदद मिलती है। पीआरओ चेतन बदियानी ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से टोरंट पावर की तरफ से निरंतर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन होता आ रहा है, जिसका मकसद समाज में सौहार्दपूर्ण माहौल तैयार करना है। बता दें कि भिवंडी में इन दिनों रोजा इफ्तार पार्टी की धूम मची हुई है। हर दिन कहीं न कहीं इसका आयोजन हो रहा है, लेकिन टोरेंट की इफ्तारी सब पर भारी रही।

अन्य समाचार

मां

पथिक