सामना संवाददाता / मुंबई
मैं मुंबई को लुटने नहीं दूंगा। सभी बड़े प्रोजेक्ट गुजरात जा रहे हैं, हमें हमारा हक मिलना चाहिए। हमारा हिंदुत्व हृदय में राम, हाथ में काम वाला है। भाजपा पर इस तरह का जोरदार हमला शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बोला है। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमारी लड़ाई महाराष्ट्र की अस्मिता की लड़ाई है। उन्होंने महाविकास आघाडी में बड़ा भाई, छोटा भाई के सवाल पर कहा कि आघाड़ी में कोई छोटा भाई, बड़ा भाई नहीं होता। महाविकास आघाड़ी में कोई झगड़ा नहीं है। महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि हर एक वर्ग को उद्धव ठाकरे पर विश्वास है।
असली शिवसेना नकली शिवसेना के सवाल पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि सबको पता है कौन असली है कौन नकली। उन्होंने एकनाथ शिंदे को चैलेंज देते हुए कहा कि वह हमारे दादाजी हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जगह अपने दादा की फोटो इस्तेमाल करते हुए लोगों के बीच जाएं तब पता चल जाएगा कि असली कौन है और नकली कौन है। आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार में मेट्रो निर्माण में घोटाला हुआ है। उन्होंने भाजपा के हिंदुत्व को चुनावी हिंदुत्व बताया, साथ ही यह भी कहा कि भाजपा हिंदुओं का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव के लिए करती है। एक अन्य सवाल के जवाब में आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं जनता के प्रति जवाबदार हूं। वर्ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिंदे गुट के उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा को लेकर उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना चाहिए था। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक सरकार बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया। लाडली बहन योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ही बहनें याद क्यों आईं। घाती सरकार के समय में बहनें सुरक्षित नहीं हैं। लाडली बहन योजना चुनाव को देखते हुए लाई गई। हमारा संकल्प है महाराष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करना और महाराष्ट्र का विकास आदित्य ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को लेकर भी अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला और कहा कि देश के मन में किसी एक व्यक्ति के मन की नहीं बल्कि, देश की बात होनी चाहिए।