मुख्यपृष्ठनए समाचारकमिश्नर से मिलेगी जनता : पुलिस के फाइन से भी नहीं डरता...

कमिश्नर से मिलेगी जनता : पुलिस के फाइन से भी नहीं डरता फालूदा वाला! … देर रात तक खुली रहती है शॉप

– दुकान के सामने अवैध पार्किंग से यातायात जाम
प्रेम यादव / मीरा-भायंदर
मीरा रोड के डेल्टा गार्डन इलाके में स्थित ‘बाबा फालूदा’ आउटलेट पर प्रशासन की लापरवाही और नियमों की अनदेखी का सिलसिला जारी है। पिछली खबर के बाद भी प्रशासन और पुलिस ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय निवासियों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। ऐसे में अब उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बाबा फालूदा के सामने देर रात तक पार्विंâग की वजह से होनेवाली समस्याओं को लेकर स्थानीय लोग जल्द ही पुलिस कमीश्नर से मुलाकात करनेवाले हैं।
‘बाबा फालूदा’ आउटलेट्स पहले की तरह देर रात तक संचालित हो रहा है। रात ३ बजे तक दुकान के बाहर भीड़ का आलम बना रहता है। सड़क पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शोर-शराबा और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी से हालात बदतर हो गए हैं। काशीमीरा पुलिस और ट्रैफिक विभाग ने अब तक इसे लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए गश्त करता है, लेकिन ‘बाबा फालूदा’ पर आंखें मूंदे हुए है। निवासियों का कहना है कि यह दुकान कानून और प्रशासन दोनों को चुनौती दे रही है। एक निवासी ने कहा, ‘दूसरी दुकानों को गश्त के दौरान बंद कराया जाता है, लेकिन ‘बाबा फालूदा’ को विशेष छूट क्यों दी जा रही है? यह सवाल हर किसी के मन में है।’
नागरिकों का कहना है कि ‘अब सहनशक्ति जवाब दे रही है। प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।’ क्या ‘बाबा फालूदा’ को नियमों से ऊपर समझा जा रहा है? ट्रैफिक बाधित होने और अवैध पार्किंग पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? देर रात तक दुकान खोलने की अनुमति किसने दी? स्थानीय निवासियों की शिकायतों पर प्रशासन गंभीर क्यों नहीं है? ऐसे सवाल स्थानीय नागरिकों द्वारा उठाए जा रहे हैं।

 इस मामले को हमने संज्ञान में लिया है और कार्रवाई कर रहे हैं। इस तरह देर रात जितनी भी दुकानें खुली रहती हैं, उन सभी को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी और नियमानुसार फाइन लगाया जाएगा।
-लालू तुरे
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, (काशीमीरा पुलिस स्टेशन)
 ‘हमने कई बार फाइन लगाया है, ट्रैफिक भी क्लीयर कराते हैं। जब-जब लोगों की शिकायतें मिलती हैं, हम कार्रवाई करते हैं। नियमों के उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सड़क पर पार्किंग करने वाली जनता को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।’
-देवीदास हंडोरे,
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक (यातायात पुलिस)

अन्य समाचार