मुख्यपृष्ठस्तंभपूर्वांचल पॉलिटिक्स : बिगड़ता जाट मुस्लिम समीकरण

पूर्वांचल पॉलिटिक्स : बिगड़ता जाट मुस्लिम समीकरण

हिमांशु राज

वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद पूरे देश में जहां बहस छिड़ गई है, वहीं उत्तर प्रदेश के जाट नेता जयंत चौधरी को भी मुसलमानों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है। वक्फ संसोधनों बिल के समर्थन को लेकर जयंत चौधरी की पार्टी रालोद में विवाद हो गया है। पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। रालोद के जिला महासचिव मोहम्मद जकी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे का कारण वक्फ संशोधन बिल का जयंत चौधरी द्वारा समर्थन बताया जा रहा है। मोहम्मद जकी ने २३२ विपक्षी सांसदों का धन्यवाद देते हुए रालोद प्रमुख को कहा कि मुसलमानों के मुद्दे पर आप की बेरुखी ने मुझे और मेरे समुदाय को बार-बार ठगा हुआ महसूस कराया। पार्टी का नेतृत्व अब जनता के बजाए अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को प्राथमिकता दे रहा है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने भी विरोध के स्वर बुलंद करते हुए जयंत चौधरी के पैâसले से नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है। मुस्लिम नेताओं को मनाने में जुटे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी इस्तीफों के झटकों से उबरने के लिए मंत्रिमंडल विस्तार की मांग कर सकते हैं, जिसमें मुस्लिम मंत्री बनाना उनकी प्राथमिकता हो सकती है। पश्चिमी यूपी में जयंत चौधरी का अच्छा दबदबा रहा है। जयंत चौधरी की राजनीति जाट और मुस्लिम वोटों की बदौलत चलती है। इस क्षेत्र से १० विधायक उनकी पार्टी से चुनकर आते हैं, जिसमें मुसलमानों का अच्छा-खासा वोट बैंक भी है। रालोद से पहले वक्फ बिल के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में भी बगावत हो गई है। वहां भी इस्तीफे देना शुरू हो गया है। क्या वक्फ संशोधन बिल की आड़ में बीजेपी ने दूर की कौड़ी फेंकी है? भारतीय जनता पार्टी व उनके सहयोगी दलों में शामिल कद्दावर मुस्लिम नेताओं में विरोध के सुर पूरे देश में सुनाई दे रहे हैं। इस्तीफों का दौर चल पड़ा है। हिंदू-मुसलमान के रूप में देश की राजनीति दो फाड़ में बंटती दिख रही। रमजान के मुबारक मौके पर सौगात-ए-मोदी के साथ वक्फ संशोधन बिल का मिश्रण क्या गुल खिलाता है? इस सियासत में देखने लायक होगा, इस्तीफों के क्रम बहरहाल समय है एनडीए से जुड़े मुस्लिम नेताओं के अगले कदम का, इंतजार करें…!

अन्य समाचार