मुख्यपृष्ठग्लैमरमंत्री पर भड़के पुष्पा

मंत्री पर भड़के पुष्पा

हाल ही में ‘पुष्पा २’ का लुक जारी हुआ था और अल्लू अर्जुन का लुक काफी चर्चा में है। अब जब तेलंगाना के एक मंत्री ने चैतन्य नागा और समांथा के तलाक पर ‘पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटीआर के चलते दोनों का तलाक हुआ’ जैसा बयान दिया तो ‘पुष्पा’ बाबू भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अपमानजनक और तेलुगु संस्कृति के मूल्यों के खिलाफ है। हमें समाज में सम्मान व गरिमा को बढ़ावा देना चाहिए।’ इस बारे में नागा चैतन्य ने भी कहा,‘यह हम दोनों का पैâसला था।’ समांथा ने भी कहा,‘मेरा तलाक एक निजी मामला है। मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अटकलें लगाने से बचें।’ अब सुनने में आया है कि इतने विरोध के बाद मंत्री ने अपना बयान वापस ले लिया है। सोचने की बात है कि बंदूक से छूटी गोली भी कभी वापस आती है क्या?

अन्य समाचार