मुख्यपृष्ठखबरेंक्‍वेकर ने भारत में कुपोषण कार्यक्रम 'बाउल ऑफ ग्रोथ' के परिणामों को...

क्‍वेकर ने भारत में कुपोषण कार्यक्रम ‘बाउल ऑफ ग्रोथ’ के परिणामों को किया लॉन्च

सामना संवाददाता / मुंबई

पेप्सिको फाउंडेशन ने पेप्सिको आरएंडडी और क्‍वेकर के सहयोग से, मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘एक स्‍वस्‍थ भविष्‍य का निर्माण’ रिपोर्ट को लॉन्च किया, जो क्‍वेकर ‘बाउल ऑफ ग्रोथ’ कार्यक्रम की सफलता पर प्रकाश डालती है। एनजीओ ममता एचआईएमसी के साथ 2023 में शुरू की गई, इस पहल का उद्देश्‍य पुणे जिले के मावल और मुलशी ब्‍लॉक में 3 से 5 वर्ष की आयु के 1,000 कुपोषित बच्‍चों की मदद कर सामाजिक स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाना है।

फाउंडेशन अपने हस्‍तक्षेप के केंद्र में मां और बच्‍चे को रखता है। बच्‍चों को संतुलित पोषण प्रदान करने के लिए संसाधनों के साथ माता-पिता और देखभाल करने वालों को सशक्‍त बनाया है। कार्यक्रम का प्रमुख ध्‍यान कुपोषण के शुरुआती चरणों के दौरान हस्‍तक्षेप करने पर है, ताकि इसे गंभीर अवस्‍था में पहुंचने से रोका जा सके और बच्‍चों के लिए एक स्‍वस्‍थ भविष्‍य सुनिश्‍चित किया जा सके।

पेप्सिको के सिद्धांत ‘उन्नति की साझेदारी’ के अनुरूप, क्‍वेकर ‘बाउल ऑफ ग्रोथ’ कार्यक्रम ने रणनीतिक रूप से महाराष्‍ट्र सरकार के साथ भागीदारी की है ताकि पोषण हस्‍तक्षेपों की मापनीयता और स्थिरता को सुनिश्चित किया जा सके। पहले चरण की सफलता के आधार पर, क्‍वेकर पुणे में कार्यक्रम को जारी रखते हुए अतिरिक्‍त 2,000 बच्‍चों तक पहुंचेगा, मुंबई के लिए और विस्‍तार योजनाओं के साथ, 4,000 बच्‍चों को लाभान्वित करने का लक्ष्‍य है।

अन्य समाचार