मुख्यपृष्ठनए समाचारमाथेरान की रानी रूठी... कब चलेगी मिनी ट्रेन?... घूमने पहुंचे पर्यटकों को...

माथेरान की रानी रूठी… कब चलेगी मिनी ट्रेन?… घूमने पहुंचे पर्यटकों को हुई निराशा

सामना संवाददाता / ठाणे

दिवाली की छुट्टी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए माथेरान पहुंचे थे, लेकिन पर्यटकों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब उन्हें माथेरान की रानी कही जाने वाली मिनी ट्रेन की सवारी से वंचित होना पड़ा। पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र कही जाने वाली माथेरान की मिनी ट्रेन दिवाली के मौके पर चलने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस ट्रेन के मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी भी रानी नहीं चल रही है। स्थानीय व्यवसायियों ने चिंता जताते हुए कहा कि इसका असर पर्यटन पर भी पड़ेगा।
बता दें कि बरसात के मौसम में माथेरान की रानी यानी मिनी ट्रेन को बंद कर दिया जाता है। इस साल भी रेलवे प्रशासन ने नेरल-माथेरान सेवा को ८ जून से बंद कर दिया था, लेकिन अमर लॉज और माथेरान के बीच शटल सेवा चल रही थी। आम तौर पर उम्मीद थी कि १५ अक्टूबर से मिनी ट्रेन का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा, लेकिन नवंबर महीना शुरू हो गया, बावजूद इसके मिनी ट्रेन की मरम्मत का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है, वहीं विस्टा डोम कोच के साथ इंजन को भी नेरल स्थित लोको शेड में लाया गया है। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ.स्वप्निल नीला ने बताया कि नेरल-माथेरान मार्ग पर सभी काम पूरे हो चुके हैं और केवल फिटनेस जांच बाकी है। यह निरीक्षण पूरा होते ही माथेरान की रानी अगले सप्ताह से नई ताकत के साथ दौड़ेगी।

बच्चों के वीकेंड की हुई ऐसी-तैसी
दिवाली के दौरान बच्चों को स्कूल से छुट्टी मिलती है। इस बार भी बड़ी संख्या में अपने परिजनों के साथ बच्चे छुट्टियों में माथेरान पहुंचे लेकिन माथेरान की रानी मिनी ट्रेन मरम्मत के कारण ठप पड़ी है, इसलिए बच्चों के वीकेंड की ऐसी तैसी होने की बात कही जा रही है।

अन्य समाचार