बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेससारा की कलरफुल साड़ी फैंस के दिलों में उतर गई है। इस साड़ी में उनके किलर पोज की फैंस जमकर तारीफ कर रहें हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने पोटली भी सेम कलर की ली थी। सारा का लुक लोगों को होली वाइब दे रहा था। सारा की रंग-बिरंगी साड़ी पर पनकुकड़ी, गुलाबी, पीला, लाल, हरा एवं बैंगनी रंग का फ्लोरल डिजाइन बना था। ये फ्लोरल डिजाइन लाइट पिंक बैकग्राउंड पर था जो साड़ी को खूबसूरत लुक दे रहा था। साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत एम्बेलिश्मेंट, गोटा-पट्टी और सिल्वर सेक्विन एम्बेलिश्मेंट की गई थी। तोरानी की वेबसाइट के अनुसार, सारा की दिल रंग निगार साड़ी की कीमत ९९,५०० रुपए है। सारा ने साड़ी को ब्लश पिंक कलर के हार्ट शेप्ड ब्लाउज के साथ पेयरअप किया था।