सामना संवाददाता / नई दिल्ली
अमेरिका में अडानी घूस मामले पर सवाल पूछते ही पीएम मोदी के चेहरे का रंग उड़ गया था। यह आरोप कांग्रेस ने लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा है, ‘अडानी का नाम सुनते ही मोदी जी के चेहरे का रंग उड़ गया, भ्रष्टाचार व्यक्तिगत मामला कब से हो गया?’ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए ‘बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी’ कविता लिखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब का वीडियो एक्स पर शेयर कर ‘आप’ ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में दिखाई अडानी से अपनी दोस्ती!’ ‘आप’ ने लिखा, ‘अडानी द्वारा देश की संपत्ति को लूटना और रिश्वत बांटने के कुकृत्य को प्रधानमंत्री द्वारा निजी मामला बताना बेहद निंदनीय और शर्मनाक बात है।’
देश में चुप्पी, विदेश में निजी मामला
अमेरिका में अडानी घूस मामले से जुड़े सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब ‘व्यक्तिगत मामलों के लिए दो देशों के मुखिया नहीं मिलते’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘देश में सवाल पूछो तो चुप्पी, विदेश में पूछो तो निजी मामला…अमेरिका में भी मोदी जी ने अडानी जी के भ्रष्टाचार पर…पर्दा डाल दिया।’