सामना संवाददाता / मुंबई
ईवीएम को लेकर जनता में बढ़ते असंतोष के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। पुणे में आयोजित एक प्रेस कॉन्प्रâेंस में उन्होंने केंद्र सरकार और महायुति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर जनता में भ्रम और असंतोष बढ़ रहा है। जब किसी परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है तो परीक्षा रद्द कर दी जाती है। इसी तरह, चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए बैलेट पेपर पर मतदान करवाना जरूरी है।
सुले ने कहा कि अगर एक बार बैलेट पेपर से मतदान हो गया, तो ईवीएम से जुड़े किसी भी विवाद की गुंजाइश नहीं बचेगी। दुनिया में भी बदलाव हो रहे हैं, तो भारत को इसमें क्या परेशानी है?
सोलापुर जिले के मारकड़वाड़ी में बैलेट पेपर से मतदान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सरकार ने इसे रद्द कर दिया। उन्होंने सवाल किया अगर कोई गांव संविधान के दायरे में रहकर कोई प्रक्रिया या मॉकड्रिल करना चाहता है, तो इसे रोका क्यों जा रहा है? सरकार ऐसी गतिविधियों को अपराध कैसे मान सकती है?