मुख्यपृष्ठखबरेंखस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा पर उठे सवाल!...सीएम पर्ची वाले बाबा के यहां हाजिरी...

खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा पर उठे सवाल!…सीएम पर्ची वाले बाबा के यहां हाजिरी लगाने में हैं व्यस्त!

-ग्वालियर के अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहे

-वीडियो हुआ वायरल, एमपी कांग्रेस ने मोहन यादव को घेरा

सामना संवाददाता / भोपाल

मध्य प्रदेश के खस्ताहाल हो चुके स्वास्थ्य सेवा पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह तो प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को बधाई देने में व्यस्त हैं। इसी बीच एमपी के ग्वालियर में स्थित कमला राजा अस्पताल का एक हैरानकर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। कमला राजा अस्पताल इन दिनों चूहों के आतंक से त्रस्त है, जिसमें मरीज वॉर्ड के अंदर चूहे उत्पात मचा रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद एमपी कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरते हुए स्वास्थ्य सेवा पर सवाल उठाए हैं।
कांग्रेस ने साधा निशाना
इस वीडियो को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। एमपी कांग्रेस ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के हाल देखिए। ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मरीजों से ज्यादा चूहे घूम रह हैं। मरीजों और नवजात शिशुओं को चूहों से बचाने के लिए करनी पड़ती है कड़ी निगरानी। मध्य प्रदेश भगवान भरोसे है, पर्ची वाले मुख्यमंत्री दरबार में हाजिरी लगाने में व्यस्त हैं।
दूसरे राज्यों के मरीज आकर कराते हैं इलाज
बता दें कि ग्वालियर का कमला राजा महिला अस्पताल जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है। इसका संचालन गजराज राजा मेडिकल कॉलेज द्वारा किया जाता है। यह न केवल ग्वालियर-चंबल का सबसे पुराना और सबसे बड़ा अस्पताल है, बल्कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के पड़ोसी जिलों के मरीज भी यहां आकर इलाज कराते हैं।
क्या है वीडियो में?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे मरीज के किसी परिजन ने बनाया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में किसी को कहते हुए भी सुना जा सकता है कि ‘जल्दी रिकॉर्ड करो’। वीडियो में दिख रहा है कि चूहे बिस्तर पर और मरीजों के सामान सहित खाने-पीने की चीजों पर भी घूम रहे हैं। इतना ही नहीं इस अस्पताल में चूहों की दहशत इतनी बढ़ गई है कि लोग अपने नवजात बच्चों की सुरक्षा के लिए रात-रातभर जाग रहे हैं।

अन्य समाचार