बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने उत्तर भारत में बढ़ते वायु प्रदूषण और सरकार की इस संकट को सुलझाने में असफलता पर गहरी चिंता व्यक्त की है। अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम न उठाए जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है, लेकिन इस पर कोई विरोध या जागरूकता नहीं है। रिचा ने यह भी कहा कि भारतीयों का आत्मसम्मान इतना कम है कि लोग प्रदूषण के खिलाफ आवाज नहीं उठाते। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक `एक्स’ अकाउंट पर १५ नवंबर, २०२४ को लिखा, `हम भारतीयों का आत्म-सम्मान बहुत कम है, हमारी उम्मीद और न्याय की भावना भी बहुत कम है। पूरे उत्तर भारत में वायु गुणवत्ता हर साल खराब होती जा रही है और इस पर कोई विरोध नहीं हो रहा है, बस चुप्पी है। सरकार हमसे हर चीज पर उच्च कर लेती है, लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं देती।’