जब डीएनए में ही एक्टिंग हो तब वह तो बाहर छलकेगा ही। पिता कमल हासन और मां सारिका की बेटी श्रुति हासन किसी से कम नहीं हैं। हिंदी फिल्मों में वे भले ही ज्यादा न चल पाई हों, पर साउथ में उनका अच्छा खासा साम्राज्य है। हाल ही में श्रुति मीडिया के सामने नजर आर्इं तो जाहिर है सवाल-जवाब भी हुए। ‘जिंदगी में क्या चीज हिम्मत देती है’ इस सवाल पर श्रुति ने कहा, ‘ईश्वर में मेरी आस्था मेरी हिम्मत है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता (अभिनेता कमल हासन) नास्तिक थे। हमारे यहां भगवान जैसा कोई कॉन्सेप्ट नहीं था…ईश्वर से मेरा परिचय चोरी-चोरी हुआ था।’ बकौल श्रुति, वह पहली बार अपने दादा के साथ मंदिर गई थीं। अब श्रुति की यह कहानी है न दिलचस्प!